Advertisement

दक्षिण भारत पर सिद्धू के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- राहुल गांधी उन्हें पार्टी से निकालें बाहर

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के दक्षिण भारत और पाकिस्तान को लेकर दिए गए...
दक्षिण भारत पर सिद्धू के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- राहुल गांधी उन्हें पार्टी से निकालें बाहर

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के दक्षिण भारत और पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने आपत्ति जतायी है। भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि आपकी पार्टी पाकिस्तान से प्यार करती है और आपके सदस्य इसकी प्रशंसा गाते फिरते हैं। राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और नवजोत सिंह सिद्धू से भी माफी मांगने को कहें। उन्हें पार्टी से निकाला जाना चाहिए।‘

इससे पहले हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष और भाजपा नेता राजीव बिंदल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। बिंदल ने कहा कि अखंडता में एकता भारत की पहचान है। यहां अलग-अलग बोली और अलग-अलग खानपान है लेकिन इसके बावजूद यहां एकता है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के लोग भारत के लिए अपनी जान छिड़कते हैं। किसी राज्य की तुलना पाकिस्तान से करना और पाकिस्तान को बेहतर बताना बेहद गलत है।

क्या कहा था सिद्धू ने

बीते शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान में जाकर उन्हें बेहद अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि अगर वह तमिलनाडु जाते हैं तो भाषा सबसे बड़ी बाधा बनती है और वहां का खाना बिल्कुल अलग है। पाकिस्तान में खानपान और रहन सहन पंजाब की तरह ही है। सिद्धू के इस बयान को भाजपा ने देश की तौहीन करने वाला बताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad