पुलिस ने आज मुजफ्फरनगर में बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की शिकायत पर भूषण के खिलाफ कल शाम सिविल लाइन्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
वर्मा ने आरोप लगाया कि भगवान कृष्ण पर भूषण की टिप्पणी से बहुत लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। अधिवक्ता ने उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो अभियान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था, रोमियो ने तो केवल एक महिला से प्यार किया था, जबकि कृष्ण तो पौराणिक काल में भी गोपियों को छेड़ा करते थे। क्या आदित्यनाथ में अपने कार्यकर्ताओं को कृष्ण विरोधी दल बुलाने की हिम्मत है।
हालांकि बाद में भूषण ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी थी और विवादास्पद ट्वीट हटा दिए थे।
विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भूषण के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं और कृष्ण जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में तो भूषण के पुतले भी जलाए गए थे।
भाषा