देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,06,475 हो गया है जबकि 3,302 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 60,858 एक्टिव मामले हैं जबकि 42,309 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6,119 नए मामले सामने आए हैं जबकि 145 की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 1 हजार 139 संक्रमित हैं। 58 हजार 802 का इलाज चल रहा है। 39 हजार 173 ठीक हुए हैं और 3,163 की मौत हो चुकी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 2,100, दिल्ली में 500, राजस्थान में 338, उत्तर प्रदेश में 323, मध्य प्रदेश में 229, कर्नाटक में 149, ओडिशा में 102 मरीज मिले।
महाराष्ट्र में 76 की मौत
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2,078 मामले सामने आए हैं और 76 लोगों की मौत हो गई। संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 37,158 हो गयी है जबकि 1,325 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में अकेले करीब 30 प्रतिशत मामले केवल महाराष्ट्र से हैं। यहां के करीब सभी जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां लगातार नये मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में रोजाना जितने केस सामने आते हैं उसमें आधा या उससे थोड़ा कम केस अकेले मुंबई से आते हैं। मुंबई में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,411 नये मामले सामने आये, जिससे कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 22,563 हुई और 43 व्यक्तियों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 800 पर पहुंच गया।
दिल्ली में 500 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 500 नए केस देखने को मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल बताया जा रहा है। अबतक यहां कोरोना के कुल केसों की संख्या 10,,554 हो चुकी है। इसमें से 5,638 ऐक्टिव हैं और 166 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
यूपी में आंकड़ा पहुंचा 4,926
यूपी में एक दिन में 323 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,926 हो गया है। इनमें 1,885 एक्टिव केस हैं, जबकि 2,918 संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 123 लाेगाें की कोरोना से मौत हो चुकी है। यूपी में 24 घंटे के अंदर कोरोना से पांच लोगों की जान जा चुकी है. मंगलवार को बस्ती में 44, नोएडा में 31, अलीगढ़ में 21, आगरा में 12, लखनऊ में 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यूपी में आगरा में सर्वाधिक 827 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। कानपुर में 317, मेरठ 331, लखनऊ में 306, नोएडा में 300, सहारनपुर में 218, फिरोजाबाद में 203, गाजियाबाद में 194 और मुरादाबाद में 169 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।
गुजरात में 25 की मौत
पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना ते 395 नए केस सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हो गई। अब तक 12,141 मामले सामने आए हैं और 719 लोग जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 24 घंटे में 250 मामले सामने आए हैं और एक ने दम तोड दिया।