Advertisement

बिहार: अनियंत्रित बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत, 20 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित बोलेरो ने स्कूल की बिल्डिंग में घुसकर बच्चों को रौंद दिया,...
बिहार: अनियंत्रित बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत, 20 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित बोलेरो ने स्कूल की बिल्डिंग में घुसकर बच्चों को रौंद दिया, जिससे नौ बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। घायल बच्चों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।


मुख्यमंत्री  नीतीश  कुमार ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है। हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का एलान किया है। 

एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक ने पहले ही किसी को ठोकर मार दी थी और गाड़ी की रफ्तार तेज कर वो भाग रहा था जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

वहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बोलेरो के नंबर के आधार पर उसके मालिक का भी पता किया जा रहा है कि गाड़ी किसकी है और कौन चला रहा था? जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है अगर आवश्यकता पड़ी तो घायलों को बाहर बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad