Advertisement

पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी का सीबीआइ की जांच में भाग लेने से इनकार

11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने मामले की सीबीआइ जांच में...
पीएनबी घोटालाः नीरव मोदी का सीबीआइ की जांच में भाग लेने से इनकार

11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने मामले की सीबीआइ जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बाबत सीबीआइ ने नीरव को आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर मेल कर जांच में शामिल होने के लिए कहा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा विदेश में भी व्यापार है इसकी वजह से मैं जांच में शामिल नहीं हो सकता।


सीबीआइ ने फिर मेल में भेजकर कहा कि वह जिस देश में हैं वहां के उच्चायोग से संपर्क करें। सीबीआइ उनके यात्रा का इंतजाम करेगी। सीबीआइ ने नीरव से कहा है कि वह अगले सप्ताह अनिवार्य रूप से जांच में शामिल हों।


पीएनबी द्वारा बैंक में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद कई एजेंसियां नीरव मोदी, उनके मामा और गीतांजलि जेम्स के मेहुल चौकसी की जांच कर रही है। इन सभी पर पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad