Advertisement

216 जिलों में कोरोना का अब तक कोई मामला नहीं, रिकवरी रेट हुआ 29.36 फीसदीः स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 216 जिले...
216 जिलों में कोरोना का अब तक कोई मामला नहीं, रिकवरी रेट हुआ 29.36 फीसदीः स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 216 जिले कोरोना से अब तक अछूते हैं और वहां एक भी कोरोना केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,390 केस सामने आए हैं। इस दौरान 1,273 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 56,342 हो गई है। इनमें से 16,540 लोग ठीक हुए हैं तो1,886 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 फीसदी हुआ है। यानी अस्पताल में भर्ती हर तीन में एक मरीज ठीक हो चुका है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 42 जिलों में पिछले 28 दिनों से, 29 जिलों में पिछले 21 दिनों से, 36 जिलों में पिछले 14 दिनों से और 46 जिलों में पिछले 7 दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज सामने नहीं आया है। ठीक होने वाले की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

वायरस के साथ जीना सीखना होगा 

लव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, 3.2 फीसदी मरीज ऑक्सिजन सपॉर्ट पर हैं, 4.7 फीसदी मरीजों को आईसीयू सपॉर्ट से संबंधित सेवाएं दी जा रही हैं और 1.1 फीसदी मरीज वेंटिलेटर सपॉर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम आवश्यक दिशा-निर्देश का पालन करें तो हो सकता है हम पीक पर न जाएं, लेकिन यदि इनका पालन न किया गया तो केसों में तेजी की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जब हम प्रतिबंधों में छूट की बात कर रहे हैं, श्रमिकों की वापसी की बात कर रहे हैं, हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है, हमें यह भी समझना होगा कि हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा।

रेल डिब्बों में बनाए केयर सेंटर्स

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि  इंडियन रेलवे ने 5,231 रेल डिब्बों को कोविड केयर सेंटर्स में तब्दील कर दिया है। उन्हें 215 चिह्नित रेलवे स्टेशनों पर रखा जाएगा। इन कोचों में सिर्फ बहुत माइल्ड और माइल्ड केस के ट्रीटमेंट होंगे। साथ ही, संदिग्ध और कन्फर्म केस को अलग-अलग कोच में रखा जाएगा। 215 में से 85 स्टेशनों पर हेल्थकेयर स्टाफ भी रेलवे ही मुहैया कराएगा। बाकी 130 स्टेशनों पर संबंधित राज्य सरकारें स्टाफ और जरूरी दवाइयां मुहैया कराएंगी। रेलवे ने 2,500 डॉक्टर और 35 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 मरीजों के इलाज में लगाया है।

स्पेशल ट्रेन से  2.5 लाख लोगों को फायदा

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया अलग-अलग जगह पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad