Advertisement

500 और 1000 रूपए के नोटों पर पाबंदी के बाद ट्विटर पर चुटकुलों का दौर

केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रूपए के नोटों को अमान्य करने के फैसले से होने वाली असुविधाओं के कारण आम लोगों में जहां घबराहट पैदा हो गई, वहीं ट्विटर पर सक्रिय लोगाें ने सरकार के इस निर्णय और भविष्य में होने वाले असर पर खूब चुटकियां ली।
500 और 1000 रूपए के नोटों पर पाबंदी के बाद ट्विटर पर चुटकुलों का दौर

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 रूपए के मौजूदा सभी नोटों को बीती रात से अमान्य करार देने के फैसले के बाद ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई।

जाने माने लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, लेडीज और जेंटलमैन, नकद अब नया कचरा है। गिविंद मिश्रा ने ट्वीट किया, विजय माल्या ने एसबीआई को फोन किया: मैं अपना सारा कर्ज लौटाने के लिए तैयार हूं, लेकिन सिर्फ 500 और 1000 के नोटों की नगदी के जरिए।

एक और शख्स ने कहा, 500 और 1000 रूपए के नोटों पर अब पाबंदी लग गई है। दोस्तों, अब हमें बटुए की जगह हैंडबैग खरीद लेना चाहिए। गीतम श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, लोग अब भी मोदी जी से यह सुनने का इंतजार कर रहे हैं कि ये 500 और 1000 रूपए वाला एेलान एक मजाक था और मेरे नए यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

रीतिका नाथानी ने कहा, दिल्ली में धुंध इसलिए है क्योंकि मोदी जी की ओर से 500 और 1000 रूपए के नोटों पर पाबंदी लगाने पर लोगों ने अपने काले धन जलाए हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, भारतीय राजनीति के इतिहास में पहली बार सभी पार्टियां एक मुद्दे पर एकजुट हैं। 500 और 1000 के नोटों को गिनने पर। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad