Advertisement

अरबाज के बाद अब आइपीएल सट्टेबाजी में आया निदेशक साजिद खान का नाम

आइपीएल सट्टेबाजी केस में गिरफ्तार बुकी सोनू जालान ने कहा है कि फिल्म निदेशक साजिद खान भी सट्टेबाजी...
अरबाज के बाद अब आइपीएल सट्टेबाजी में आया निदेशक साजिद खान का नाम

आइपीएल सट्टेबाजी केस में गिरफ्तार बुकी सोनू जालान ने कहा है कि फिल्म निदेशक साजिद खान भी सट्टेबाजी में शामिल रहे हैं। उसने कहा कि साजिद सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे।

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, ठाणे पुलिस सोनू के दावे की जांच कर रही है। ठाणे क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अभी साजिद को पूछताछ के लिए बुलाने पर अभी फैसला नहीं लिया है।


सट्टेबाजी केस में फिल्म अभिनेता अरबाज खान को पुलिस ने इसी सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया था। पांच घंटे चली पूछताछ के दौरान अरबाज ने सट्टेबाजी में शामिल होने और 2.80 करोड़ के नुकसान की बात स्वीकार की। सोनू की गिरफ्तारी पिछले महीने हुई थी। इसके बाद पूछताछ में उसने कई नाम लिए थे। इन नामों में अरबाज खान का भी नाम था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad