आइपीएल सट्टेबाजी केस में गिरफ्तार बुकी सोनू जालान ने कहा है कि फिल्म निदेशक साजिद खान भी सट्टेबाजी में शामिल रहे हैं। उसने कहा कि साजिद सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, ठाणे पुलिस सोनू के दावे की जांच कर रही है। ठाणे क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अभी साजिद को पूछताछ के लिए बुलाने पर अभी फैसला नहीं लिया है।
Bookie Sonu Jalan has named Director Sajid Khan, has said, around 7 years ago Sajid used to place bets on cricket matches. Thane police is investigating into Sonu's claims but have not decided to summon Sajid for joining the investigation yet: Thane crime branch sources pic.twitter.com/Un0DjIShmj
— ANI (@ANI) June 5, 2018
सट्टेबाजी केस में फिल्म अभिनेता अरबाज खान को पुलिस ने इसी सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया था। पांच घंटे चली पूछताछ के दौरान अरबाज ने सट्टेबाजी में शामिल होने और 2.80 करोड़ के नुकसान की बात स्वीकार की। सोनू की गिरफ्तारी पिछले महीने हुई थी। इसके बाद पूछताछ में उसने कई नाम लिए थे। इन नामों में अरबाज खान का भी नाम था।