देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक 24 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 24,434 मामले सामने आये हैं। जिसमें 18,197 एक्टिव मामले हैं। इसमें 5457 इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 780 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,452 हो गई है। इसमें 17, 915 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 724 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,813 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मुंबई में बुरा हाल है।
महाराष्ट्र में 390 नए मामले, 18 ने गंवाई जान
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आज 390 नए मामलों की पुष्टि हुई और 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 6,817 हो गया है. यहां इससे मरने वालों की संख्या 301 तक पहुंच गई है. अभी तक महाराष्ट्र में 957 कोरोना मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 5,559 हैं।
मुंबई में संक्रमित साढे़ चार हजार के पार, 179 ने गंवाई जान
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। बीएमसी के मुताबिक यहां अब तक 4,589 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में ही मुंबई में 357 नए मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई.। मुंबई में अब तक कुल 179 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 220 हो गई है। इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में सीआरपीएफ के नौ जवान संक्रमित, 138 नए मामले
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 138 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौतें हो गई। इसी के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 2514 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। कुल मामलों में से 1604 केस ऐक्टिव हैं और 857 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। दिल्ली में सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
कन्टेनमेंट जोन से हटा मंसारा अपार्टमेंट
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लोगों की भीड़ जुटी। यहां लोगों ने जमकर खरीदारी की और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। वहीं, चांदनी चौक के लाल कुआं बाजार में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं। दिल्ली में वसुंधरा एन्क्लेव के मंसारा अपार्टमेंट में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसलिए, इस कन्टेनमेंट जोन से हटाया दिया गया।
लौटाई जाएंगी किटः डा. हर्षवर्धन
देश के कई प्रदेशों से रैपिड टेस्ट किट खराबी की बात सामने आ रही हैं। ये टेस्ट किट गलत रिपोर्ट दे रही हैं जिसके चलते डॉक्टरों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि इन टेस्ट किटों को उन्हें उनके संबंधित देशों को वापस किया जाएगा। यानी जिस देश से ये किट मंगवाई हैं उसी देश को वापस लौटा दी जाएंगी।
गुजरात और राजस्थान में संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार
गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज 191 मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमित लोगों का आकड़ा बढ़कर 2,815 हो गया और यहां अब तक 127 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में भी 70 मामले सामने आए औंर चार लोगों की मौत हो गई। यहां आंकड़ा दो हजार के पार हो गया। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 2,034 हो गई है और 32 लोग जान गंवा चुके हैं।
यूपी और मध्यप्रदेश में बढ़े मामले
मध्यप्रदेश में 159 मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.846 हो गई है और 92 लोग जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में आज कोरोना के 72 नए केस सामने आए और दो मौतें रिपोर्ट की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1755 हो गई है और 22 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं यूपी में 111 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। यहां भी आंकड़ा बढ़कर 1,621 हो गया है और अब तक 25 लोगों की जान चली गई है। आगरा में दस नए मरीजों के साथ आंकड़ा 346 हो गया है तो गौतमबुद्धनगर में नौ नए मामलों के साथ 112 केस हो गए हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निलंबित
तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। प्रोफेसर के खिलाफ प्रयागराज की शिवकुटी पुलिस ने महामारी ऐक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें जेल भी भेज दिया गया है।
तीन राज्य हुए कोरोना मुक्त
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है। देश में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोनावायरस मुक्त हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस इस राज्य में नहीं है। कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं आए हैं। नगालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया।