Advertisement

तेजी से बढ़े रहे हैं ओमिक्रोन के मामले, कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, केंद्र ने भी उठाए कदम, जानें देश में कुल कितने मामले

देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक कुल मामलों की संख्‍या 415 को पार कर...
तेजी से बढ़े रहे हैं ओमिक्रोन के मामले, कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, केंद्र ने भी उठाए कदम, जानें देश में कुल कितने मामले

देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक कुल मामलों की संख्‍या 415 को पार कर गई है। राजस्‍थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 11 जयपुर में, छह अजमेर जबकि तीन उदयपुर में पाए गए हैं। बंगाल में एक डाक्टर भी इसकी चपेट में आ गया है। हालांकि इनमें से 115 ठीक हो गए हैं। वहीं महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के दो और मामले आए हैं। केरल में भी ओमिक्रोन का एक नया मामला आया है। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकारों ने कदम उठाने शुरू किए हैं।

नया वेरिएंट रोजाना नए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच रहा है। अब तक 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल गया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 110 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, राजस्‍थान में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।

केंद्र सरकार ने 10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला किया है। इनमें वे राज्‍य हैं जहां ओमिक्रोन और कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही इन राज्‍यों में टीकाकरण की धीमी गति देखने को मिल रही है वहीं,को मिली है। इन राज्‍यों में तमिलनाडु समेत महाराष्‍ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब शामिल हैं। अगले तीन से पांच दिनों में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की टीमें पहुंचकर राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयों के साथ मिलकर काम करेंगी। ये टीमें कांटेक्‍ट ट्रैसिंग, ओमिक्रोन वैरिएंट से पीडि़तों की निगरानी, कंटेनमेंट आपरेशन पर नजर रखेंगी, ताकि इस नए वैरिएंट के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा समझकर इसके खिलाफ पुख्‍ता रणनीति बनाई जा सके।
अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में तो ओमिक्रोन कहर मचा रहा है। अमेरिका में इस महीने आए 73 प्रतिशत केस ओमिक्रोन के हैं। यूके के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड के नए ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से वहां एक हफ्ते में लगभग 48 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।, पिछले एक हफ्ते में यूके में लगभग 7 लाख से अधिक लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad