Advertisement

दिल्ली में बढ़ा 'ओमिक्रॉन' का खतरा; IGI एयरपोर्ट से मिले 12 संदिग्ध मरीज, LNJP अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया भर में दहशत है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के दो मरीजों की...
दिल्ली में बढ़ा 'ओमिक्रॉन' का खतरा; IGI एयरपोर्ट से मिले 12 संदिग्ध मरीज, LNJP अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया भर में दहशत है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 30 देशों में ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए हैं। इस बीच दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट से 12 संदिग्ध ओमिक्रॉन मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन 12 लोगों में से 4 की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  जबकि 4 मरीजों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। सभी 12 लोगों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।

एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि कुछ लोग दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती है। जिन देशों में ओमिक्रोन है, वहां से ट्रेवल कर ये लोग दिल्ली पहुंचे हैं। 4 मरीज़ यूनाइटेड किंगडम, 4 फ्रांस, 2 नीदरलैंड, 1 बेल्जियम और 1 तंज़ानिया से हैं। सभी मरीज़ स्वस्थ है, सिर्फ़ एक के गले में दर्द है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनका इलाज कर रहे हैं। उनका जीनोम सिक्वेंसिंग का सैंपल लैब में भेज दिया है। 

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो संक्रमित कर्नाटक में पाए गए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला था।

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए पाबंदियों का नया दौर शुरू हो गया है। दादरा-नगर हवेली और दमन दीव में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली में मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर टीके की दोनों डोज नहीं लगी होने पर यात्रा में पाबंदी की तैयारी है। दिल्ली सरकार इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर रही है, हालांकि केंद्र सरकार कह रही है कि अभी डरने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कड़ाई से करना होगा।

देश में पिछल 24 घंटे में कोरोना के 9216  नए केस सामने आए हैं। वहीं 391 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो शुक्रवार तक दर्ज हुए मामले एक दिन पहले से तकरीबन 5.6 फीसदी कम हैं। उधर भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 99 हजार 976 पर आ गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad