Advertisement

"सूट-बूट वाला ओसामा बिन लादेन"; अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी का असीम मुनीर पर हमला

अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम...

अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने असीम मुनीर को "ओसामा बिन लादेन का सूट पहनने वाला संस्करण" बताते हुए कहा कि उनका हालिया परमाणु बयान बेहद खतरनाक है और इससे साफ झलकता है कि पाकिस्तान की सेना अब भी आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथी सोच से बाहर नहीं निकली है। दरअसल, असीम मुनीर ने हाल ही में भारत को लेकर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के संकेत देने वाले बयान दिए थे, जिसने क्षेत्र में तनाव और चिंता को बढ़ा दिया।

माइकल रुबिन ने कहा कि इस तरह की बयानबाज़ी न केवल क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है, बल्कि यह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अलग-थलग कर सकती है। उनके अनुसार, दुनिया परमाणु हथियारों को लेकर बेहद संवेदनशील है और कोई भी जिम्मेदार राष्ट्र इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना रवैया नहीं अपनाता। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की सेना को यह समझना चाहिए कि ऐसे बयान और नीतियां देश के लिए आर्थिक, कूटनीतिक और सुरक्षा के मोर्चे पर भारी नुकसानदायक हो सकती हैं।

रुबिन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसकी सेना सत्ता और कट्टरपंथी विचारधारा से गहरे जुड़ी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान का सैन्य ढांचा अब भी उन नीतियों पर अड़ा हुआ है, जिसमें आतंकवादी संगठनों का इस्तेमाल रणनीतिक साधन के रूप में किया जाता है। उनके मुताबिक, असीम मुनीर इसी मानसिकता का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका नेतृत्व पाकिस्तान को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे धकेल सकता है।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वह पाकिस्तान के ऐसे गैर-जिम्मेदाराना परमाणु रवैये पर कड़ी नजर रखे और आवश्यक कदम उठाए, ताकि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनी रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad