Advertisement

कश्मीर के अनंतनाग, श्रीनगर और बडगाम में मुठभेड़, 3 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के तीन जगह एक साथ आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक...
कश्मीर के अनंतनाग, श्रीनगर और बडगाम में मुठभेड़, 3 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के तीन जगह एक साथ आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, श्रीनगर में भी तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक स्थानीय नागरिक के मारे जाने की सूचना मिली है। साथ ही, ये भी बताया जा रहा है कि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

 

सेना के जवान और आतंकी की मौत श्रीनगर से 58 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले के दुरू इलाके में हुई है। फिलहाल फायरिंग बंद हो गई है। हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को शक है कि अभी भी उस इलाके में कुछ आतंकी छुपे हो सकते हैं।

इंटरनेट सेवा रोक दी गई

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि गुप्त जानकारी मिलने के बाद ही ऑपरेशन की शुरुआत की गई। इस एनकाउंटर में एक जवान की मौत हो गई है और एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। एनकाउंटर के चलते अनंतनाग, श्रीनगर और बडगाम जिले में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

'गुप्त जानकारी मिलने के बाद हुई ऑपरेशन की शुरुआत' 

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के नूरबाग इलाके में इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद सिक्योरिटी फोर्सेस ने ऑपरेशन की शुरुआत की। जानकारी मिली थी कि इस इलाके में किसी घर में कुछ आतंकी छिपे बैठे हैं। ऑपरेशन के दौरान उस घर के मालिक की मौत हो गई है।

'सर्च ऑपरेशन जारी है'

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल आतंकी उस घर से निकल गए हैं और आसपास के किसी इलाके में छिपे बैठे हैं। सर्च ऑपरेशन चलाकर उनकी खोज की जा रही है। वहीं, तीसरे एनकाउंटर में सिक्योरिटी फोर्सेस ने तीन आतंकियों को घेर लिया है जो कि बडगम इलाके के एक धार्मिक स्थल पर कब्जा कर बैठे हैं। उन्हें बाहर निकलाने की कोशिश जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad