कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। महामारी पर नियंत्रण के लिए यह आवश्यक भी है। लॉकडाउन के कारण आपकी प्रिय पत्रिका आउटलुक की प्रिंटिंग करना और इसे आप तक पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए पत्रिका के प्रिंट संस्करण को कुछ दिनों के लिए मुल्तवी किया गया है। इसका एक और प्रमुख कारण यह है कि छपाई के बाद पत्रिका अनेक हाथों से गुजरेगी, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा। इसलिए आउटलुक के नए अंक का सिर्फ डिजिटल अंक लाया गया है। इसका लिंक outlookhindi.com वेबसाइट के मैगजीन सेक्शन में कवर पेज के नीचे दिया गया है। 'ई मैगजीन पढ़ें' पर क्लिक करके आप पूरी पत्रिका डाउनलोड कर सकते हैं। हालात सामान्य होते ही आउटलुक का प्रिंट संस्करण पाठकों के बीच होगा।