Advertisement

2014 से अब तक PM मोदी के विदेश दौरे पर खर्च हुए 2,021 करोड़ रुपये

मोदी सरकार में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर हुए खर्च का ब्योरा सामने आ गया है। जब से नरेंद्र मोदी...
2014 से अब तक PM मोदी के विदेश दौरे पर खर्च हुए 2,021 करोड़ रुपये

मोदी सरकार में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर हुए खर्च का ब्योरा सामने आ गया है। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं यानी 2014 से अब तक पीएम मोदी के विदेश दौरे पर 2 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा खर्च हुए हैं।

सरकार द्वारा संसद में जारी की गई सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून 2014 से विदेश यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर कुल 2,021 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

विदेश राज्य मंत्री वी.के सिंह ने यह जानकारी दी

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी.के सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा में जवाब के तहत साल 2014 और 2018 के बीच प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विदेश दौरों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने 48 दौरों में कुल 55 देशों की यात्राएं कीं। इनमें कई देशों की यात्राएं दो या तीन बार की गईं। उन्होंने बताया कि इनमें से दस देश ऐसे हैं, जहां से भारत में सबसे ज्यादा पूंजी निवेश हुआ।

मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह ने कहा कि 2014 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 30,930.5 मिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर 2017 में 43478.27 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।

मनमोहन सिंह के वक्त कितना हुआ था खर्च

मंत्री ने बताया कि 2009 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन के विदेश दौरों पर पांच साल में 1,346 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मनमोहन सिंह के आधिकारिक विदेश दौरों से संबंधित सवालों के जवाब में यह जानकारी दी, जिसमें पूछा गया कि आखिर 2009 से 2014 तक मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के रूप में कितने खर्च हुए और 2014 के बाद से पीएम मोदी के विदेश दौरों में कितने खर्च हुए?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad