जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकवादी हमले के जवाब में कल रात भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस कार्रवाई को पीड़ित परिवारों ने न केवल न्याय के रूप में देखा, बल्कि अपने प्रियजनों की याद में सच्ची श्रद्धांजलि माना। परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस हमले का करारा जवाब दिया।
पहलगाम हमले में मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा "मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था, और जिस तरह उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उन्होंने हमारा विश्वास बनाए रखा। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।"
इसी तरह पहलगाम हमले के पीड़ित संतोष जगदाले की बेटी असवारी जगदाले ने ऑपरेशन के बारे में कहा " ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनकर हम खुशी से रो रहे थे। मोदी जी ने बदला लिया है, और जिस तरह ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा गया, हमारे आंसू रुक नहीं रहे थे। उन बहनों का सिंदूर, जो इन आतंकियों ने छीन लिया, भारत ने नौ ठिकानों पर प्रहार कर उसका जवाब दिया।"
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां ने भी इस कार्रवाई को अपने बेटे के बलिदान का सम्मान बताया। सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता ने भी इस कार्रवाई को न्याय का प्रतीक माना। उन्होंने कहा, "मैं सुरक्षा बलों और सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने बदला लिया। हमें पीएम मोदी पर भरोसा था, और आज हमें न्याय मिला।"