पाकिस्तानी सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर ने आज नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट उड़ान भरी। पुंछ में पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में यह हेलीकॉप्टर नियंत्रण रेखा के 300 मीटर करीब आ गया।
It was observed that a Pakistan military heliopeter came up to 300 metres of the LOC but then returned: Army Sources
— ANI (@ANI) 21 फ़रवरी 2018
सेना के सूत्रों ने बताया कि यह घटना दिन के 9.45 बजे से 10 बजे के बीच की है। इस दौरान दोनों पक्षों के ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई। कि बाद में हेलीकॉप्टर लौट गया। सूत्रों ने कहा कि यह कि यह वायुसीमा का उल्लंघन नहीं है पर ऐसा कर दोनों देशों में तय सहमति को तोड़ा गया है। दोनों देशों के बीच एलओसी के एक किलोमीटर नजदीक तक हेलीकॉप्टर नहीं लाने की बात तय है। इसके अलावा दस किलोमीटर तक हवाई जहाज नहीं लाने पर भी सहमति है।
The incident took place between 9.45-10 am today and it was in the general area Pallandri in PoK: Army Sources
— ANI (@ANI) 21 फ़रवरी 2018
सूत्रों ने बताया कि इस घटना को पाकिस्तान के समक्ष उठाया जाएगा। जिस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर आया वह सामान्य क्षेत्र है और पीओके के पल्लांड्री में पड़ता है।