Advertisement

गुरुदासपुर में बीएसएफ ने पाक महिला घुसपैठिए को मार गिराया

पंजाब के गुरुदासपुर में सोमवार सुबह बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मार गिराया। रविवार को एक दिन पहले ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया था।
गुरुदासपुर में बीएसएफ ने पाक महिला घुसपैठिए को मार गिराया

उल्‍लेखनीय है कि 7 मई को डोडा के टंटा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ। इसके बाद की गई कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के 5 संदिग्‍ध को पकड़ा गया था। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार सुबह हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उनके पास हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। यह इलाका एलओसी से सटा हुआ है। 

शोपियां इलाके में 9 मई को उमर फैयाज की आतंकियों ने  हत्या कर दी इसके बाद से घाटी में खोजी अभियान में तेजी आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad