Advertisement

पाक को चुकानी होगी हमले की कीमतः निर्मला

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को जम्मू के सुंजवान स्थित आर्मी कैंप पर...
पाक को चुकानी होगी हमले की कीमतः निर्मला

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को जम्मू के सुंजवान स्थित आर्मी कैंप पर हमले की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारियां मिली हैं कि आतंकियों को उनके हैंडलर सीमापार से नियंत्रित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन आज दिन से 10.30 बजे समाप्त हो गया। सीतारमण ने आर्मी अस्पताल जा कर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। उन्होंने राज्य जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी हालात पर चर्चा की।


सीतारमण ने कहा कि इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए। पहले चार आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि चौथा आतंकी गाइड रहा हो और वह कैंप एरिया में नहीं घुसा हो। उन्होंने कहा कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे जिन्हें पाकिस्तान में बैठकर अजहर महसूद संरक्षण देता था। अजहर ही हमले का मास्टरमाइंड था।

उन्होंने कहा कि सारे सबूत जुटा लिए गए हैं और इन्हें पाकिस्तान को सौंपा जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि डोजियर पर डोडजियर देने के बाद भी पाकिस्तान ने अभी तक आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबूत देना निरंतर प्रक्रिया होगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) सबूतों की जांच कर रही है। पाकिस्तान ने पीर पंजाल के दक्षिणी हिस्से तक आतंकवाद का विस्तार किया है और घुसपैठ के लिए सीजफायर उल्लंघन का सहारा ले रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad