सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने और दोबारा परीक्षा कराए जाने की घोषणा के बाद सीबीएसई प्रमुख अनीता ने करवाल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दो विषयों की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय छात्रों के हित में है। इसके साथ ही उन्होंने दोबारा होने वाली परीक्षाओं की तारीखों के बारे में कहा कि तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
सीबीएसई प्रमुख का यह बयान गुरुवार को सर्कुलर जारी होने के बाद आया है। इस सर्कुलर में कहा गया था कि छात्रों को 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा देनी होगी।
Re-examination in students' favour: CBSE chief
Read @ANI Story | https://t.co/1JScJF5gN4 pic.twitter.com/JnKCcBDF9S
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2018