Advertisement

शादी से पहले पोस्टर में शिव-पार्वती के रूप में दिखे तेजप्रताप और ऐश्वर्या

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शनिवार को शादी है। बारात से...
शादी से पहले पोस्टर में शिव-पार्वती के रूप में दिखे तेजप्रताप और ऐश्वर्या

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शनिवार को शादी है। बारात से पहले लालू के घर के बाहर एक पोस्टर दिखा, जिसमें तेज प्रताप को शिव और उनकी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या राय को पार्वती के रूप में दिखाया गया है।

भगवान शिव की तरह गले में नाग और हाथ में त्रिशूल लिए तेज प्रताप अपनी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या के साथ खड़े हैं। पोस्टर में राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी के साथ मीसा भारती की भी तस्वीर है। यह पोस्टर किसी आरजेडी समर्थक ने लगाया है।

इससे पहले भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया था जिसमें तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि के दिन अपने को भगवान शिव के रूप में पेश किया था। उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। इससे पहले बांसुरी बजाते हुए तेज प्रताप ने कृष्ण के रूप में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में डाली थी।

बेटे तेज प्रताप की शादी के एक दिन पहले जहां लालू प्रसाद को अंतरिम जमानत के तौर पर राहत मिली, वहीं शादी के दिन ही बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता मिली।

इस विवाह को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय शाम को पारंपरिक रूप से शादी के बंधन में बंधेंगे।

शाम सात बजे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बारात प्रस्थान करेगी। विवाह चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर संपन्न होगा।इस शादी में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता आज पटना पहुंचेंगे।

अस्वस्थ होने के बाद भी लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ मेहमानों का स्वागत करेंगे। तेजप्रताप-ऐश्वर्या राय की शादी के चर्चे के बीच बिहार में सियासत भी खूब हो रही है। इस शादी में विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं। तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad