Advertisement

तिरुपति में चढ़ाए 4 करोड़ के पुराने नोट, मंदिर प्रबंधन परेशान

देश के सबसे अमीर मंदिर यानी कि तिरुपति बालाजी मंदिर श्राइन बोर्ड इन दिनों काफी परेशान है। मंदिर प्रबंधन असमंजस में हैं। दरअसल पिछले दो महीने के अंदर इस मंदिर में जो करोड़ों का दान हुआ है, वो सभी दान 500-1000 के पुराने नोटों में हुआ है। यहां की दान पेटियों में पुराने नोट मंदिर मैनजमेंट के लिए दिक्‍कत खड़ी कर रहे हैं।
तिरुपति में चढ़ाए 4 करोड़ के पुराने नोट, मंदिर प्रबंधन परेशान

मंदिर प्रबंधन ने इस सिलसिले में भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को खत लिखा है कि वो अब क्या कदम उठाए? 

मीडिया के अनुसार नोटबंदी के बाद से मंदिर में लोगों ने करीब चार करोड़ रुपये दान किए हैं। इनमें 500 और 1000 के पुराने नोट शामिल हैं। मंदिर के सामने समस्या ये है कि इन्हें 30 दिसंबर के बाद दान किया गया है, जो कि पुराने नोट बदलने की अंतिम तारीख थी। समस्या ये भी है कि एकमुश्त इतने नोटों को बदलवाया जाए तो कैसे क्योंकि ज्यादातर समय सीमा समाप्त होने के बाद आए हैं। 

इसी बीच केंद्र सरकार ने भी पुराने नोटों को लेकर नई अधिसूचना जारी कर दी। जिसके मुताबिक 10 से ज्यादा पुराने नोट पाए जाने पर 10 हजार के जुर्माने का प्रावधान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad