बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव दिया। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में आरोग्य के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। हमें हेल्थ सेक्टर में बहुत कुछ करने की जरूरत है। हम देश के लिए 'आयुष योजना' लेकर आए।
You were speaking about Ayushman Bharat and gave the example of US and Britain, there is a vast difference between them and our society but of course being in power for more than 50 years you get cut off from the ground: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/5mFNzqBgdP
— ANI (@ANI) February 7, 2018
उन्होंने कहा कि 'आयुष्मान भारत' योजना किसी दल के लिए नहीं देश के लिए है और अगर कांग्रेस को लगता है कि इसमें कुछ कमी है तो वो सामने आए, मैं खुद समय दूंगा। उन्होंने कहा कि रोग से लड़ने में राजनीति नहीं होनी चाहिए. देश के लिए आयुष योजना लेकर आए। उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का 50-55 साल तक सत्ता में रहने पर ज़मीन से कट जाना बड़ा स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हम सुझावों, फीडबैक और इनपुट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। क्योंकि हम सभी इस देश के लिए और गरीब लोगों के लिए ही काम करते हैं।
We are always looking for suggestions, feedback and input on our schemes. After all, we are working for the nation and the poor: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/AKU5qRpExo
— ANI (@ANI) February 7, 2018
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको इमरजेंसी वाला भारत चाहिए, मगर हमें गांधी वाला भारत चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भी गांधी जी वाला ही भारत चाहिए क्योंकि गांधी जी ने कहा था कि आजादी मिल गई है, अब कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। कांग्रेस मुक्त भारत का विचार हमारा नहीं गांधी जी का विचार था। हम तो बस उनके पद चिह्नों पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी की बुराई करते करते आप भारत की बुराई करने लग जाते हैं। मोदी पर हमला बोलते बोलते आप हिंदुस्तान पर हमला बोलने लग जाते हैं।
BJP ki burai karte karte aap Bharat ki burai karne lag jaate hain. Modi par hamla bolte bolte aap Hindustan par hamla bolne lag jaate hain: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/RW3kieYkVF
— ANI (@ANI) February 7, 2018
आपको इमरजेंसी वाला भारत चाहिए, हमें गांधी वाला भारत चाहिए
उन्होंने कहा कि आपको (कांग्रेस) वो भारत चाहिए जहां हजारों लोगों की मौत के जिम्मेदार को जहाज में बिठा कर विदेश ले जाया जाए?, आपको (कांग्रेस) वो भारत चाहिए जहां 'बड़ा पेड़' (इंदिरा गांधी की तरफ इशारा) गिरने के बाद हज़ारों सिखों का कत्ले आम हो जाए। आपको लाखों को जेल में बंद करने वाला भारत चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि आपको न्यू इंडिया वाला भारत नहीं घोटाला वाला भारत चाहिए। आपको बोफोर्स घोटाला वाला भारत चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आलोचना होनी चाहिए। देश की कीमत पर राजनीति नहीं हो। पीएम मोदी ने दोवास का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दावोस में आप भी गये थे, हम भी गये थे।
हम नेम चेंजर नहीं, गेम चेंजर
पीएम मोदी ने कहा कि हम नेम चेंजर नहीं बल्कि एम चेंजर हैं यानी हम लक्ष्यों का पीछा करने वाले हैं। मैं तो देश के विकास के लिए हर सरकार के योगदान का सम्मान करता हूं। उन्होने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने सरदार पटेल का नाम लिया, इस देखकर काफी खुशी मिली।
You said we are Name Changers and not Game Changers but if you notice our mode of operation and working pattern you will realise we are Aim Changers. We plan our action, set the road map so that we take the nation on the path to development: PM Modi pic.twitter.com/SFyMzRmgee
— ANI (@ANI) February 7, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 28 साल तक बेनामी संपत्ति कानून को लागू नहीं किया, इसको किसने रोका कांग्रेस बता दे। अब तक इस कानून से 3,500 करोड़ से ज़्यादा की बेनामी संपत्ति जब्त हुई है, अब आपके राज में इतनी बेनामी संपत्ति बनी इसका भी क्रेडिट आपको जाना चाहिए। जीएसटी को लेकर दुष्प्रचार पूरा देश देख रहा है। वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस ने देश को 4 दशक तक धोखे में रखा।
एक देश एक चुनाव की वकालत
पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने चाहिए। बार-बार चुनाव होने से बाधा आती है। मेरी सरकार के समय में ऐसे-ऐसे प्रोजेक्ट सामने आए हैं, जिन पर 30-40 साल से काम नहीं हुए। पीएम मोदी ने कहा कि हमको रेलवे की योजनाएं बंद करनी पड़ी क्योंकि पिछली सरकारों की 1500 से ज्यादा परियोजनाएं घोषित कर दी जिनको बाद में कोई देखने वाला नहीं था। 30 साल - 40 साल पुराने 9 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हमने शुरू किये हैं।
Let us have a constructive discussion on holding simultaneous Lok Sabha and Vidhan Sabha elections in the various states: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/U3wUFvf1BV
— ANI (@ANI) February 7, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा कहती है कि आधार हम लेकर आए. मगर मैं उन्हें 1998 में राज्यसभा में एलके आडवाणी जी के डीबेट को याद दिलाना चाहुंगा कि उसमें आडवाणी जी ने क्या कहा था. यह वही भाषण था, जिसमें आप आधार की उत्तपत्ति खोज सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऐसा वर्क कल्चर बनाया है जिस से ये सुनिश्चित हो सके कि पैसा जिस काम के लिए निकला था, उसी पर ही इस्तेमाल हो.
तीन तलाक पर
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाया जा रहा है, जन धन योजना का मजाक उड़ाया जा रहा है। ओबीसी कमीशन पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जनता जनार्दन को फेस करने की हिम्मत नहीं है।
Look at what all you mocked- Swachh Bharat, Make in India, surgical strikes, Yoga Day. You are free to mock as you please but why are you blocking the bill for OBC Commission? Why are you blocking Triple Talaq Bill. Are you not sensitive to the aspirations of OBCs?: PM Modi pic.twitter.com/rG169fwcdQ
— ANI (@ANI) February 7, 2018
तीन तलाक पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला कि तीस साल तक आपके हाथ में ये मुद्दा था, फिर भी आपने राजनीति के चक्कर में इस बिल को फंसाए रखा.उन्होंने कहा कि अगर आप तीन तलाक पर अपने तरीकों का कानून चाहते थे तो 30 साल आप की सरकार थी, तब क्यों नहीं बनाया।
Jo logic de rahe hain ki iklauta beta hai, 30 saal ka hai, boodhe maa baap hain ab usko jail jaane ka kanoon kyun banaya? Boodhe maa baap kya khaaenge? Hindu 2 shaadi kare wo jail chala jaaye uske liye saza ho tab aapko vichaar nahi aaya ki uske parivaar ke log kya khaaenge?: PM pic.twitter.com/SDWXShNyXy
— ANI (@ANI) February 7, 2018
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए दुष्यंत कुमार की दो पंक्ति सुनाई...
'उनकी अपील है कि उन्हें हम मदद करें
चाकू की पसलियों से गुज़ारिश तो देखिए'
उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए तकनीक को बढ़ावा दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार डैम बनाई लेकिन नहरों को जाल नहीं बिछा पाई। हमारी सरकार ने 9 लाख करोड़ के पुराने प्रोजेक्ट शुरू करवाए। कांग्रेस पर हमला बोलेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सुल्तानी तो चली गई, मगर अभी भी सुल्तान की तरह व्यवहार कर रहे हैं।