प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वह अपने संबोधन में देश में जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकते हैं। वर्तमान में देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल यानी कल मंगलवार को खत्म हो रहा है। इससे पहले कई राज्य 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं।
दो दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बातचीत की थी और लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए थे। इसमें अधिकतर राज्यों ने कहा था कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उससे ये खतरा मंडरा रहा है कि कम्युनिटी संक्रमण बढ़ सकता है ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए।
पीएम ने मुख्यमंत्रियों को दिया था भरोसा
मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था कि जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। साथ ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों को भरोसा दिलाया कि राज्यों से मिले सुझावों पर गौर किया जाएगा। बता दें कि ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक कर बढ़ा दी है।
देश में आंकड़ा पहुंचा नौ हजार के पार
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गई हैं जबकि अब तक 331 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के 9,222 मामले सामने आए हैं, जिनमें 7,805 एक्टिव केस तो 1,086 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है। यहां 1982 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 149 की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं।