प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तमिलनाडु दौरे के समय एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक में कलाम की एक मूर्ति का अनावरण किया और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'कलाम संदेश वाहिनी ' प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करेगी। बस 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी।
PM Shri @narendramodi inaugurates Dr. APJ Abdul Kalam’s memorial, flags off Kalam Sandesh Vahini at Pei Karumbu. https://t.co/nB3MYuN9PR
— BJP (@BJP4India) July 27, 2017
अनावरण्ा के बाद आगे के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी मंडपम् जाएंगे, जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है। 'नीली क्रांति ' योजना के तहत लाभार्थियों को नौकाएं देने के मंजूरी पत्र भी वितरित करने और विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अयोध्या से रामेश्वरम तक चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने का भ्ाी कार्यक्रम है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 'हरित रामेश्वरम ' परियोजना की रुपरेखा भी जारी करेंगे। वह मुकुंदारायर चथिरम और अरिचालमुनई के बीच एनएच 57 पर 9.5 किलोमीटर लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे। एक दिवसीय इस दौरे की समाप्ति एक जनसभा को संबोधित करने के साथ होगी।