Advertisement

प्रद्युम्‍न मर्डर केस: पुलिस ने गुनाह कबूलने के लिए नशा दिया, उलटा लटकाकर किया टॉर्चर

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में...
प्रद्युम्‍न मर्डर केस: पुलिस ने गुनाह कबूलने के लिए नशा दिया, उलटा लटकाकर किया टॉर्चर

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार बुधवार को जेल से रिहा हो गया है। जहां अशोक ने घर लौटने पर मीडिया को धन्‍यवाद कहा। वहीं, अशोक की पत्नी ने हरियाणा पुलिस पर कई आरोप लगाए।  

गुरुवार को अशोक की पत्‍नी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि पुलिस ने उसके पति को उल्टा लटकाकर मारा और टॉर्चर किया। इतना ही, पत्नी ने यह भी बताया कि अशोक से गुनाह कबूलवाने के लिए उसे नशा भी दिया गया था।

 



 

बता दें कि बुधवार को भोंडसी जेल से रिहा किए जाने के बाद अशोक वहां से सीधे सोहना के घांबरोज गांव में अपने घर गया। इस दौरान अशोक के साथ उसके वकील मोहित वर्मा और परिवार के सदस्य थे। जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान और अन्य निवासियों ने अशोक के पिता अमीरचंद को 50 हजार रुपये की जमानत राशि जुटाने में मदद की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad