केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पर भारत की चुनावी प्रक्रिया को अवांछित तरीके से प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग को चेतावनी दी कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले 20 करोड़ भारतीयों के डाटा की चेारी या दुरुपयोग के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में कहा, कहा, “मिस्टर मार्क जुकरबर्ग, आप अच्छी तरह से समझ लें, अगर फेसबुक के सिस्टम से कोई डाटा चोरी या डाटा के दुरुपयोग किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे आईटी कानून के तहत कड़े अधिकार है जिनमें आपको भारत में समन करने का अधिकार शामिल है।”
Mr. Mark Zuckerberg you better know the observation of IT Minister of India, if any data theft of Indians is done with the collusion of FB systems, it will not be tolerated. We have got stringent powers in the IT Act including summoning you in India : Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/tACPLs755F
— ANI (@ANI) March 21, 2018
प्रसाद ने कहा कि डाटा माइनिंग फर्म में कैंब्रिज एनालिटिका के संबंध में हाल ही में प्रकाश में आईं घटनाओं से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एवं चुनाव प्रणाली में निष्पक्षता का है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और कैंब्रिज एनालिटिका के बीच संबंध हैं। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने इस कंपनी की सेवाएं लीं हैं और मीडिया रिपोर्टों में 2019 के चुनावों में कांग्रेस इसी कंपनी की सेवाएं लेने वाली है।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या वह चुनाव जीतने के लिए डाटा के हेरफेर और डाटा की चोरी का सहारा लेगी। उन्होंने पूछा कि कैंब्रिज एनालिटिका की राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल में क्या भूमिका है।
Will Congress Party depend on data theft and manipulation to win elections? What is the role of Cambridge Analytica in social media profile of Rahul Gandhi? : Ravi Shankar Prasad, Union Minister of Electronics and Information Technology pic.twitter.com/OgCfg7O91N
— ANI (@ANI) March 21, 2018