बुधवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कॉफ्रेंस में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को होगा। 20 जुलाई को मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
Term of President Pranab Mukherjee will end on 24 July: CEC Naseem Zaidi pic.twitter.com/h5Cnfjemo8
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
देश के 14वें राष्ट्रपति को के चुनाव को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष से ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर 17 दल पहले ही एक मंच पर आते दिख रहे हैं। उधर सत्ता पक्ष ने अभी तक अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. विपक्ष एक साझा उम्मीदवार को लेकर रणनीति बना रहा है. राष्ट्रपति चुनाव की तारीख के साथ ही आज से दोनों खेमों में सक्रियता बढ़ सकती है।
ध्यान रहे राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है. सभी राज्यों की विधानसभा, विधान परिषद और संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में शिरकत करतें हैं।