नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह निकालने पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की पूछताछ जारी है। तीन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम उनसे सवाल कर रही है। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी पहुंची। भाई राहुल को पहुंचाकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ईडी कार्यालय से बाहर निकल गई हैं।
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर पहुंचने के लिए पैदल निकले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया था जिसके बाद वो गाड़ी में बैठकर ईडी दफ्तर पहुंचे।
Delhi | Rahul Gandhi accompanied by party leader Priyanka Gandhi Vadra arrives at Congress headquarters, ahead of his appearance before Enforcement Directorate in the National Herald case pic.twitter.com/zgL68jSupY
— ANI (@ANI) June 13, 2022
वहीं, मध्य दिल्ली इलाके में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके अलावा कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्करसर को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में ले लिया गया है।
Delhi | Congress leaders Rajni Patil,Akhikesh Prasad Singh, L. Hanumanthaiah &Thirunavukkarasar Su. detained in Mandir Marg PS for protest in support of Rahul Gandhi who's appearing before ED in National Herald case
Congress workers protesting at various points near party HQ pic.twitter.com/Ziz8kV026z
— ANI (@ANI) June 13, 2022
साथ ही, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया गया, जिन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया। पार्टी के दीपेंद्र एस हुड्डा, अशोक गहलोत को भी हिरासत में लिया गया और फतेहपुर थाने ले जाया गया।
Delhi | Congress leaders Adhir Ranjan Chowdhury, KC Venugopal detained by police, taken to Tughlaq Road PS. Party's Deepender S Hooda, Ashok Gehlot also detained & taken to Fatehpur PS pic.twitter.com/Cs8agqsvXd
— ANI (@ANI) June 13, 2022
ईडी ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल को दो जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं।
जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं।