Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल तो बाहर कांग्रेस समर्थकों का बवाल, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच...
नेशनल हेराल्ड मामले: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल तो बाहर कांग्रेस समर्थकों का बवाल, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह निकालने पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की पूछताछ जारी है। तीन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम उनसे सवाल कर रही है। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी पहुंची। भाई राहुल को पहुंचाकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ईडी कार्यालय से बाहर निकल गई हैं।

बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर पहुंचने के लिए पैदल निकले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया था जिसके बाद वो गाड़ी में बैठकर ईडी दफ्तर पहुंचे।

वहीं, मध्य दिल्ली इलाके में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके अलावा कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्करसर को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में ले लिया गया है।

साथ ही, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया गया, जिन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया। पार्टी के दीपेंद्र एस हुड्डा, अशोक गहलोत को भी हिरासत में लिया गया और फतेहपुर थाने ले जाया गया।

 

ईडी ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल को दो जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं।

 

जांच एजेंसी ने इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है। पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad