आज पूरे देश भर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। देशभर में इस उल्लास के पर्व पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिये समस्त देशवासियों को मुबारकबाद दी है। राहुल गांधी ने लिखा, ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को मुबारकबाद... यह दिन प्यार, आर्शीवाद, परिवार और दोस्तों से भरा हुआ हो.....।
#EidMubarak to all. May this day be filled with love, blessings and the warmth of family & friends
— Office of RG (@OfficeOfRG) 26 June 2017
इससे पहले पीएम मोदी ने भी इस मौके पर कहा कि रमजान माह को बेहद भक्ति भाव से मनाया गया। अब यह ईद का समय है। ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, रमजान पवित्र दान का महीना है, खुशियां फैलाने का मौका है। आइये, हम सभी साथ मिलकर इस पवित्र त्योहार से खुशियों का खजाना फैलाने और राष्ट्र को आगे ले जाने की प्रेरणा लें।
Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) 26 June 2017
इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के लोगों को ईद की बधाई दी।
My greetings and good wishes to people on the occasion of Eid-ul-Fitr. May this festival strengthens bonds of peace and amity in the society
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) 26 June 2017
इस पर्व की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर मैं अपने सभी देशवासियों, खासकर भारत में और विदेशों में मेरे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाइयां और मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने कहा, रमजान के पाक महीने में रोजों और नमाज के बाद आया यह त्योहार खुशी, अमन और समृद्धि लाए तथा हमें मानवता की सेवा करने का मौका दे। मुखर्जी ने कहा कि यह दिन हम सभी के अंदर हमारी एकता में बेजोड़ विश्वास भरे जो सदियों से हमारी समग्र संस्कृति में निहित रही है।