पिछले साल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के केस में आरोपी डॉक्टर कफील खान से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हमदर्दी जताई है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर कफील खान के भाई पर पिछले दिनों जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है।
पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने इस सिलसिले में डॉक्टर कफील को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने हमले को उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था का परिणाम करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में डॉक्टर कफील के भाई काशिफ जमील को 3 गोलियां मारकर घायल करने पर गहरी चिंता जाहिर की।
कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने पत्र में काशिफ पर हुए हमले के पीछे योगी प्रशासन की लापरवाही की जांच करने पर जोर दिया है।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में नोडल अधिकारी रहे डॉक्टर कफील के भाई को स्कूटर सवार हमलावरों ने 3 गोलियां मारी थीं। गम्भीर रूप से घायल काशिफ का इस वक्त भी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा है। डॉक्टर कफील ने प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने भाई पर हुए हमले के पीछे गोरखपुर पुलिस अधिकारियों की लापरवाही का आरोप भी लगाया।
डॉक्टर कफील को पिछले साल अगस्त में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 से ज्यादा बीमार बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अप्रैल में ही जमानत पर रिहा किया गया है।