Advertisement

8 जनवरी को बहरीन जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, NRI समुदाय को करेंगे संबोधित

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी अपनी पहली विदेश यात्रा में 8 जनवरी को...
8 जनवरी को बहरीन जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, NRI समुदाय को करेंगे संबोधित

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी अपनी पहली विदेश यात्रा में 8 जनवरी को बहरीन जाएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री तथा भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल बहरीन में ‘‘ग्लोबल आर्गेनाइजेश आफ पीपुल आफ इंडिया आरिजन’’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में 50 देशों के भागीदार हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि खाड़ी के दशों में भारतीय मूल के 35 लाख से अधिक लोग रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, बहरीन के शहजादे एवं प्रथम उप प्रधानमंत्री सलमान बिन हमास अल खलीफा राहुल के सम्मान में दोपहर भोज देंगे।

बहरीन यात्रा के दौरान राहुल बहरीन के प्रधानमंत्री एचआरएच सलमान बिन हमास अल खलीफा से भी भेंट करेंगे। उनकी बहरीन के शाह हमास बिन अल खलीफा से भी मुलाकात हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष भारतीय मूल के व्यवसायियों के साथ परिसंवाद सत्र में भी हिस्सा लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad