इन दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत ठीक नहीं चल रही है। गुरुवार को उन्होंने खुद इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। किडनी की समस्या से जूझ रहे जेटली ने आगामी सप्ताह लंदन में होने वाली वार्षिक वार्ता को लेकर अपना दौरा रद्द कर दिया। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेटली के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है।
राहुल ने की जल्दी ठीक होने की कामना
शुक्रवार की सुबह कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से वित्त मंत्री अरुण जेटली के जल्दी ठीक होने की कामना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, आपकी सेहत के बारे में सुनकर दुख हुआ, मैं आपके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।
I’m truly sorry to hear this @arunjaitley ji. I pray for your speedy recovery. https://t.co/NWRFo9ep9a
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2018
जेटली ने ट्वीट कर दी थ्ाी जानकारी
गौरतलब है कि वित्त मंत्री जेटली ने गुरुवार को ट्वीट कर खुद अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी थ्ाी। जेटली ने ट्वीट करके बताया कि उनका किडनी और निश्चित संक्रमण से संबंधित इलाज किया जा रहा है। इसलिए वह वर्तमान में घर से ही एक नियंत्रित वातावरण में काम कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि आखिरी फैसला लेना है कि क्या किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है या नहीं। डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करता है।