Advertisement

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख डोटासरा ने कहा, 'भाजपा चाहती है कि निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए कर दिए जाएं सरकारी स्कूल बंद'

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पर निजी शिक्षण...
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख डोटासरा ने कहा, 'भाजपा चाहती है कि निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए कर दिए जाएं सरकारी स्कूल बंद'

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पर निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी स्कूलों को बंद करवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार इन स्कूलों को बंद करने का फैसला करती है तो कांग्रेस पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी।

भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया है। डोटासरा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान विधानसभा के आगामी बजट सत्र में भाजपा के मंत्रियों को घेरेगी और जनता के मुद्दे उठाएगी।

उन्होंने पीसीसी में संवाददाताओं से कहा, "अगर भाजपा सरकार समीक्षा की आड़ में गरीबों के बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा देने वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करती है तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस फैसले का विरोध करेगी। सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी।"

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के शिक्षा मंत्री निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने के लिए इन स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रहे हैं। डोटासरा ने 3,737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की कैबिनेट कमेटी की समीक्षा पर भी सवाल उठाए और पूछा कि सरकार बनने के 12 महीने बाद कमेटी क्यों बनाई गई। उन्होंने पूछा, "सरकार एक साल तक निष्क्रिय क्यों रही?" उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा में एक भी उपलब्धि नहीं बता सकती।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad