डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को रोहतक की सुनरिया जेल में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी। इस संबंध में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने प्रेस कांफ्रेंस कर सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि सुनरिया जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने बताया के सूबे के सभी जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और अब केवल सिरसा में ही कर्फ्यू लगा है।
She (Honeypreet Insan) was in chopper with court's permission: Haryana DGP BS Sandhu #RamRahimSingh pic.twitter.com/b9mq1nt1Ey
— ANI (@ANI) August 27, 2017
हरियाणा के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने बताया कि डेरा प्रमुख को सजा सुनाने के लिए दोपहर 2.30 बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं।
डेरा प्रमुख पर सजा सुनाए जाने से पहले डीजीपी ने बताया कि राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक कुल 38 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 32 मौत पंचकूला और 6 मौत सिरसा में हुई। हिंसा को लेकर राज्य में पुलिस ने 52 केस दर्ज किये हैं, जबकि 926 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूबे में सोमवार को भी स्कूल, कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
Total 38 deaths, 32 in Panchkula and 6 in Sirsa. All 6 deceased people from Sirsa have been identified: Haryana DGP BS Sandhu pic.twitter.com/0MzqQpUtwN
— ANI (@ANI) August 27, 2017
डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरमीत के साथ उनकी बेटी के जाने के सवाल के जवाब में बताया कि डेरा प्रमुख की बेटी हनीप्रीत ने गुरमीत राम रहीम के स्वास्थ्य का हवाला देकर डेरा प्रमुख के साथ जेल में रहने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी गई। डीजीपी ने बताया कि हनीप्रीत इन्सां हेलीकॉप्टर में भी कोर्ट की अनुमति के बाद ही जेल तक डेरा प्रमुख के साथ गई थी। डीजीपी ने पत्रकारों को भी कर्फ्यू वाले क्षेत्र में सावधानी बरतने की हिदायत दी है। बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा मुखी को दोषी करार दिये जाने के बाद सोमवार को सीबीआइ कोर्ट सजा पर सुनवाई करेगी।