Advertisement

राम रहीम की सजा पर सोमवार को फैसला, 38 मौतों के बाद हरियाणा पुलिस मुस्तैद

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा मुखी को दोषी करार दिये जाने के बाद सोमवार को सीबीआइ कोर्ट सजा पर सुनवाई करेगी।
राम रहीम की सजा पर सोमवार को फैसला, 38 मौतों के बाद हरियाणा पुलिस मुस्तैद

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को रोहतक की सुनरिया जेल में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सजा सुनाई जाएगी। इस संबंध में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने प्रेस कांफ्रेंस कर सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि सुनरिया जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने बताया के सूबे के सभी जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और अब केवल सिरसा में ही कर्फ्यू लगा है।

हरियाणा के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने बताया कि डेरा प्रमुख को सजा सुनाने के लिए दोपहर 2.30 बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं।

डेरा प्रमुख पर सजा सुनाए जाने से पहले डीजीपी ने बताया कि राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक कुल 38 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 32 मौत पंचकूला और 6 मौत सिरसा में हुई। हिंसा को लेकर राज्य में पुलिस ने 52 केस दर्ज किये हैं, जबकि 926 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूबे में सोमवार को भी स्कूल, कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरमीत के साथ उनकी बेटी के जाने के सवाल के जवाब में बताया कि डेरा प्रमुख की बेटी हनीप्रीत ने गुरमीत राम रहीम के स्वास्थ्य का हवाला देकर डेरा प्रमुख के साथ जेल में रहने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी गई। डीजीपी ने बताया कि हनीप्रीत इन्सां हेलीकॉप्टर में भी कोर्ट की अनुमति के बाद ही जेल तक डेरा प्रमुख के साथ गई थी। डीजीपी ने पत्रकारों को भी कर्फ्यू वाले क्षेत्र में सावधानी बरतने की हिदायत दी है। बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा मुखी को दोषी करार दिये जाने के बाद सोमवार को सीबीआइ कोर्ट सजा पर सुनवाई करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad