देश में लगातार बढ़ते रेप मामलों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए असम के तेजपुर से बीजेपी सांसद आर.पी शर्मा ने कहा कि रेप के मामलों में जो कोई भी दोषी पाया जाए, उसे पब्लिक के बीच में गोली मार देनी चाहिए।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी सांसद राम प्रकाश शर्मा ने महिलाओं और बच्चियों के साथ आए दिन होने वाले बलात्कार जैसे दुष्कृत्य पर रोष जताते हुए कहा, ‘जो लोग बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं, उन्हें सार्वजानिक रूप से गोली मारकर ही इन घटनाओं पर रोक लगाईं जा सकती है। इस देश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए अपराधी को मौत की सजा देना ही एकमात्र रास्ता है।’
#Rapists must be shot dead in public: #BJP MP
Read @ANI Story | https://t.co/ggRnqZBONp pic.twitter.com/FNLQaxTlIy
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2018
गौरतलब है कि आर.पी शर्मा का बयान ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले राज्य के नंगाव में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ बलात्कार करके उसे आग के हवाले कर दिया गया था। मासूम को 90 प्रतिशत जलने के बाद नंगाव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब बेहतर इलाज के लिए उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।