दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस के संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर 2000 में लालकिले पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है।
पुलिस के अनुसार, गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी कि बिलाल अहमद कावा श्रीनगर से दिल्ली आ रहा है। उसे इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, कावा को बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि कावा को शाम करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
LeT terror suspect Bilal Ahmed Kawa who was arrested in a joint operation by Special Cell of Delhi Police and Gujarat ATS from Delhi Airport yesterday for alleged involvement in terror attack on Red Fort in 2000. pic.twitter.com/ap3b0CsOZR
— ANI (@ANI) January 11, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अदालत 11 दोषियों को सजा भी सुना चुकी है। इस केस की जांच के दौरान पता चला कि हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा ने 29 लाख 50 हजार रुपये की फंडिंग की थी। ये रकम मुख्य साजिशकर्ता आरिफ ने हवाला के जरिए बिलाल अहमद कावा के अलग-अलग बैंक खातों में डाली थी।
गौरतलब है कि लाल किले पर 22 दिसंबर, 2000 को हुए हमले में सेना के दो जवान समेत तीन लोग मारे गए थे।