Advertisement

संवेदनशील खबरों पर तेजी से आगे बढ़ने के लालच से बचें मीडिया संस्थान: एडिटर्स गिल्ड

‘द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने शुक्रवार को कहा कि वह मेटा के बारे में समाचार पोर्टल ‘द वायर’...
संवेदनशील खबरों पर तेजी से आगे बढ़ने के लालच से बचें मीडिया संस्थान: एडिटर्स गिल्ड

‘द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने शुक्रवार को कहा कि वह मेटा के बारे में समाचार पोर्टल ‘द वायर’ द्वारा प्रकाशित खबरों के संबंध में हाल-फिलहाल में हुए घटनाक्रमों को लेकर ‘परेशान’ है।

उसने मीडिया संस्थानों से ‘संवेदनशील खबरों पर तेजी से आगे बढ़ने के लालच से बचने’ का आग्रह भी किया।

एडिटर्स गिल्ड का यह बयान ‘द वायर’ द्वारा प्रकाशित उन खबरों को वापस लिए जाने के मद्देनजर आया है, जिनमें दावा किया गया था कि मेटा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय को कुछ विशेषाधिकार दिए हैं और इन विशेषाधिकारों की मदद से वह व्हॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से कोई भी पोस्ट हटाने में सक्षम हैं।

मेटा व्हॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों का मलिकाना हक रखने वाली कंपनी है।

बयान में एडिटर्स गिल्ड ने ‘द वायर’ द्वारा ‘टेक फोग’ नाम के एक ऐप के संबंध में अतीत में प्रकाशित खबरों को वापस लिए जाने के संदर्भ में की गई अपनी पिछली टिप्पणियों का भी जिक्र किया है। ‘द वायर’ ने ‘संबंधित खबरों की विश्वसनीयता पर सवाए उठाए जाने के बाद’ उन्हें वापस ले लिया था।

एडिटर्स गिल्ड ने शुक्रवार को सुबह जारी बयान में कहा, “एडिटर्स गिल्ड मेटा पर ‘द वायर’ द्वारा प्रकाशित खबरों के संबंध में हाल-फिलहाल में हुए घटनाक्रमों से भी ‘परेशान’ है। एडिटर्स गिल्ड खोजी पत्रकारिता में अतिरिक्त सावधानी बरते जाने की आवश्यकता के प्रति जागरूक है और इस पर काफी जोर देता है।”

बयान में कहा गया है, “एडिटर्स गिल्ड मीडिया संस्थानों से संवेदनशील खबरों पर तेजी से आगे बढ़ने के लालच से बचने का आग्रह करता है, जो पत्रकारिता के मानदंडों को दरकिनार करने का नतीजा है।”

मालूम हो कि भाजपा के अमित मालवीय ने बृहस्पतिवार को ‘द वायर’ पर उनकी छवि को धूमिल करने के इरादे से ‘फर्जी दस्तावेजों पर आधारित खबरें’ प्रकाशित करने का आरोप लगाया था। मालवीय ने ‘द वायर’ के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad