सीबीआई की विशेष अदालत ने आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉड्रिंग मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पति शैलेश कुमार पांच मार्च को कोर्ट में पेश होने के निदेश दिए हैं।
RJD's Misa Bharti, her husband Sailesh Kumar and others summoned by a CBI Special court in Delhi on 5 March over alleged Rs. 8000-crore money laundering case. (File Pic) pic.twitter.com/W0YXWGVGh4
— ANI (@ANI) February 8, 2018
विशेष न्यायाधीश एन के मल्होत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र का संज्ञान करने के बाद आदेश जारी किया। ईडी ने अपने वकील नीतेश राणा के जरिए पिछले साल 23 दिसंबर को भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर की थीष इससे पहले एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में दंपति का दिल्ली स्थित एक फार्महाउस कुर्क किया था। ईडी ने दिल्ली फार्महाऊस को दंपत्ति की मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल किया था। यह फार्म हाउस साउथ दिल्ली के बिजवासन एरिया में है। इसे 2008-09 के बीज 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इस मामले में मई 2017 में सीए राजेश अग्रवाल को भी आठ सौ करोड़ रुपये के इस घोटाले में हिरासत में लिया गया था।