Advertisement

मनी लाड्रिंग मामलाः लालू की बेटी और दामाद के किया तलब

सीबीआई की विशेष अदालत ने आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉड्रिंग मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव...
मनी लाड्रिंग मामलाः लालू की बेटी और दामाद के किया तलब

सीबीआई की विशेष अदालत ने आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉड्रिंग मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पति शैलेश कुमार पांच मार्च को कोर्ट में पेश होने के निदेश दिए हैं।

 विशेष न्यायाधीश एन के मल्होत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र का संज्ञान करने के बाद आदेश जारी किया। ईडी ने अपने वकील नीतेश राणा के जरिए पिछले साल 23 दिसंबर को भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर की थीष इससे पहले एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में दंपति का दिल्ली स्थित एक फार्महाउस कुर्क किया था। ईडी ने दिल्ली फार्महाऊस को दंपत्ति की मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल किया था। यह फार्म हाउस साउथ दिल्ली के बिजवासन एरिया में  है। इसे 2008-09 के बीज 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।  इस मामले में मई 2017 में सीए राजेश अग्रवाल को भी आठ सौ करोड़ रुपये के इस घोटाले में हिरासत में लिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad