कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है। खुर्शीद ने कहा, 'भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती है, कभी-कभी भरत 'खड़ाऊ' लेकर उन स्थानों पर चले जाते हैं जहां राम जी नहीं जा पाते। भरत की तरह ही हमने यूपी में 'खड़ाऊ' को ढोया है, अब खड़ाउ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सलमान खुर्शीद ने कहा, 'राहुल गांधी योगी की तरह हैं, जो ध्यान के साथ तपस्या कर रहे हैं। वह सुपर ह्यूमन हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ तपस्या कर रहे हैं।'
वहीं, सलमान खुर्शीद के इस बयान पर भाजपा के शहजाद जयहिंद ने ट्विटर पर सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को हिंदू आस्था का अपमान बताया। उन्होंने लिखा कि सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की, खुद की तुलना भरत से, चौंका देने वाला। क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की हिम्मत करेंगे? राम जी के अस्तित्व को नकार कर राम मंदिर को रोकना अब हिन्दू आस्था का अपमान, क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?
Salman Khurshid equates Rahul Gandhi to Bhagwan Shri Ram, himself to Bharat!! Shocking! Would he dare compare anyone to other God of other religions?
After denying Ram ji existence, blocking Ram Mandir now insult of Hindu Astha! Does Janeudhari Rahul agree with this? pic.twitter.com/rPx9LPpdWU
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 26, 2022
बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके राहुल गांधी इन दिनों राजधानी दिल्ली में हैं। पदयात्रा करते हुए राहुल और कई अन्य ‘भारत यात्री' शनिवार को दिल्ली में दाखिल हुए थे। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है। यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी।