Advertisement

एस्सार के रुइया पर विदेश जाने की रोक

सुप्रीम कोर्ट ने एस्सार समूह के प्रमोटर रविकांत रुइया के विदेश जाने पर रोक लगा दी है। 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में ट्रायल चलने के दौरान रुइया को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में अदालतों का अनुभव बेहद खराब रहा है। उद्योगपति विदेश जाते हैं और ट्रायल के लिए लौटते ही नहीं।
एस्सार के रुइया पर विदेश जाने की रोक

रुइया की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जे. एस. शेखर और जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने यह शक जताया कि हो सकता है रुइया लौटकर न आएं। अदालत ने रुइया के इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया कि वाणिज्यिक कारणों से उनका विदेश जाना जरूरी है। रुइया ने अपने भाई शशिकांत की जमानत दी और कहा कि अगर वे नहीं लौटते हैं तो उनके भाई को जेल में डाला जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस तर्क को भी मानने से मना कर दिया।

रविकांत रुइया के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की। उन्होंने कहा कि एस्सार समूह का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है। वे 43 बार विदेश गए हैं और हर बार उन्होंने अदालत के आदेश का पालन किया है। सरकारी अधिवक्ता आनंद ग्रोवर ने विरोध करते हुए कहा कि विदेश दौरे का ब्यौरा रुइया ने कभी जमा नहीं किया। ऐसे में देश छोड़ने के बाद उन्हें ढूंढ निकालना मुश्किल होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad