Advertisement

राजधानी दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, 50 से अधिक इलाकों में होगी मॉक ड्रिल

दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी...
राजधानी दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, 50 से अधिक इलाकों में होगी मॉक ड्रिल

दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ (सुरक्षा अभ्यास) किए जाएंगे।

यह अभ्यास मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किया जा रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल था।

पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के दो सप्ताह बाद यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई। अधिकारियों ने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अभ्यास शाम चार बजे 55 स्थानों पर किए जाएंगे। हमने इन अभ्यासों को लेकर संबंधित पक्षों के साथ बैठकें भी की हैं।’’

उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज व बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दर्शाया जाएगा। राजधानी के 15 जिलों में पुलिस की कई टीम द्वारा सायरन बजाए जाएंगे।

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को ऐसे अभ्यास करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘‘नए और जटिल खतरे’’ सामने आए हैं।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और कनॉट प्लेस व संसद के पास के क्षेत्रों सहित प्रमुख स्थानों पर अवरोधक लगाए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को होने वाले ‘मॉक ड्रिल’ में आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करीब 2,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक और 1,200 ‘आपदा मित्र’ भी शामिल रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad