कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, उनका बेटा और दामाद इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। ईडी से जुड़े सूत्रों ने इस खबर की जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाला से बताया कि वडोदरा की संदेसरा ग्रुप के एक अधिकारी ने जांच के दौरान 5000 करोड़ बैंक लोन फ्रॉड के मामले में तीनों का नाम लिया है। इसके बाद से ईडी इन दोनों की जांच कर रही है। ईडी ने यह भी कहा कि इन पैसों का इस्तेमाल प्रॉपर्टीज और शैल कंपनियों को खरीदने के लिए किया गया।
Senior Congress leader Ahmed Patel, son Faisal and son-in-law Irfan Siddiqui on ED radar. His name surfaced during investigation against Sandesara Group of companies in 5000 crore bank loan fraud case: ED sources pic.twitter.com/wDWfBH9Dnf
— ANI (@ANI) December 29, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदेसरा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव सुनील यादव ने ईडी को दिए गए लिखित बयान में आरोप लगाया है कि इस ग्रुप के मालिक चेतन संदेसरा और उनके सहयोगी गगन धवन ने सिद्दीकी को काफी कैश दिया था। यादव ने ईडी को यह भी बताया कि उन्होंने फैजल पटेल के ड्राइवर को कैश दिया था और इसकी डिलिवरी चेतन संदेसरा की तरफ से अहमद पटेल के बेटे को की जानी थी।