Advertisement

कर्नाटक चुनाव: विवाद के बीच आज राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे CM सिद्धारमैया

पिछले कई दिनों से जारी विवादों के बीच शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष...
कर्नाटक चुनाव: विवाद के बीच आज राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे CM सिद्धारमैया

पिछले कई दिनों से जारी विवादों के बीच शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि सीएम सिद्धारमैया ने तीन दिन पहले बीजेपी की विचारधारा की तुलना आतंकी विचारधारा से की थी, जिसके बाद काफी विवाद बढ़ गया था।

कांग्रेस की चुनावी रणनीतियों के मद्देनजर आज होने वाली ये बैठक राहुल गांधी के घर पर होगी। बैठक में सीएम सिद्धारमैया के अलावा प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव प्रभारी आदि मौजूद होंगे। बैठक दोपहर के बाद होगी।

 


आज जेल भरो आंदोलन करेगी कर्नाटक बीजेपी  

सीएम सिद्धारमैया की तरफ से बीजेपी और आरएसएस पर दिए बयान के विरोध में कर्नाटक बीजेपी आज जेल भरो आंदोलन करेगी। बेंगलुरु में आज सुबह 11 बजे बीजेपी के बड़े नेता अपनी गिरफ्तारियां देंगे। इसके अलावा पूरे राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे।

सिद्धारमैया के बयान से बढ़ा विवाद

पिछले दिनों सिद्धरमैया ने कहा था कि बीजेपी, संघ और बजरंग दल में भी आतंकवादी है। बयान का विरोध होने पर सिद्धरमैया ने गुरुवार को कहा कि मैने उन्हें हिंदू उग्रवादी कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad