Advertisement

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भाजपा नेता और भाई की हत्या, बुलाई गई सेना

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की अज्ञात लोगों ने गोली...
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भाजपा नेता और भाई की हत्या, बुलाई गई सेना

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया है।

राज्य इकाई के सचिव भाजपा नेता अनिल परिहार और भाई अजीत दुकान बंद करने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। घर के समीप की गली में पहुंचे ही थे तो हमलावर ने दोनों पर पिस्तोल से फायरिंग शुरू कर दी। उस समय वहां अंधेरा था। अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गुनाहगारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। किश्तवाड़ कस्बे में कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया है।

भाजपा ने की हमले की निंदा

भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना का कहना है कि अनिल परिहार और उनके भाई को आतंकियों ने मारा है। दोनों लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन लोगों को बचाया नहीं जा सका। रविंदर रैना ने कहा कि वो कायराना हरकत की निंदा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ लड़ाई और उत्साह के साथ जारी रहेगी। भाजपा राज्य के महासचिव अशोक कौल ने हमले की निंदा की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad