वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया शिक्षाविद् डॉ. नंद किशोर त्रिखा का आज यहां निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी व दो पुत्र हैं।
उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि डॉ. त्रिखा ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली।
डॉ. त्रिखा पत्रकारिता अध्यापन और मीडिया कर्मचारी संगठनों में लंबे समय तक सक्रिय रहे। वह टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के अखबार नवभारत टाइम्स के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे और इसके लखनऊ संस्करण के संपादक रहे।
डॉ. त्रिखा माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख भी रहे। वह नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) के अध्यक्ष और भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य भी थे। उन्होंने पत्रकारिता पर कुछ पुस्तकें भी लिखीं हैँ।
उनका अंतिम संस्कार आज लोदी रोड श्मशान गृह में किया जाएगा ।