Advertisement

चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जज काम पर लौटे

मुख्य न्यायाधीश पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार जज सोमवार को अपने काम पर वापस लौट आए। मुख्य...
चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जज काम पर लौटे

मुख्य न्यायाधीश पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चार जज सोमवार को अपने काम पर वापस लौट आए। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी कोर्ट पहुंचे। हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अटार्नी जनरल के के वेणुगोपालन ने कहा है कि कोर्ट प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है।


शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जज जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए शीर्ष अदालत में कामकाज को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद से देश में न्यायपालिका की हालत को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है। जजों नें प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह इस समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन इसको राजनीतिक मुद्दा नहीं बनने देना चाहता।

रविवार को बार काउंसिल के सदस्यों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मुलाकात की थी और जल्द ही विवाद खत्म होने की उम्मीद जताई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad