जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के एक प्रोफेसर पर छात्राओं के एक समूह ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने दिल्ली महिला आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाना में आरोपी प्रोफेसर अतुल जोहरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आरोपी प्रोफेसर ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के दो प्रशासनिक पदों- मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल( आईक्यूएसी) से 'नैतिक आधार' पर इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निहित स्वार्थ वाले कुछ छात्रों का एक 'प्रायोजित कदम' है।
छात्र संघ की अध्यक्ष गीता कुमारी ने शनिवार को कहा, 'प्राथमिकी दर्ज हुए 36 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वह जेएनयू परिसर में मिली सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। जेएनयू प्रशासन ने उन्हें उनके अकादमिक दायित्वों से भी मुक्त नहीं किया है।' छात्र इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गीता ने दावा किया, 'अब तक नौ छात्राएं उत्पीड़न की रिपोर्ट देने के लिए सामने आई हैं और कई पूर्व छात्राओं ने हमें फोन कर प्रोफेसर के मातहत काम करने के दौरान उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न के वाकये बताए हैं।' यूनिवर्सिटी प्रशासन पर हमला बोलते हुए छात्र संघ ने आरोप लगाया, 'आंतरिक शिकायत समिति द्वारा जांच कराने का वादा कर जेएनयू प्रशासन ने प्रोफेसर को बचाने की अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।' छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई में देरी का भी आरोप लगाया।
वहीं, जेएनयूएसयू के पूर्व जनरल सेक्रेटरी रमा नागा ने कहा, 'लैंगिक और सामाजिक न्याय की लड़ाई आसान नहीं है। जेएनयू में तीन दिन का हड़ताल और क्रमिक भूख हड़ताल होगी। जब तक शिकायत करने वाली लड़कियों को न्याय नहीं मिलता और अतुल जोहरी को सस्पेंड नहीं किया जाता, तब तक हम लड़ते रहेंगे।'
Thank you everyone for your support. Fight for gender & social justice is not easy. From tomorrow, JNU is observing 3 days Uni Strike & Mass Relay Hunger Strike. We'll keep fighting till Atul Johri is suspended & Justice is done to all complainants. #SuspendJohri pic.twitter.com/bEeTPXlHP6
— Rama Naga (@RamaJNUSU) March 18, 2018