Advertisement

पीडीपी से गठबंधन टूटने के बाद शनिवार को पहली बार जम्मू पहुंचे अमित शाह

पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शनिवार को पहली बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं।...
पीडीपी से गठबंधन टूटने के बाद शनिवार को पहली बार जम्मू पहुंचे अमित शाह

पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शनिवार को पहली बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आज जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं।

2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे अमित शाह इस दौरान प्रदेश में भाजपा नेताओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस मौके पर अमित शाह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे।

इसके साथ ही, ब्राहमण सभा परेड रोड के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा, जिसे शाह संबोधित करेंगे। अमित शाह अगले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में पीडीपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका होगा जब अमित शाह जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं। गठबंधन के टूटने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad