Advertisement

शिरीष कुंदर ने आदित्यनाथ योगी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है।
शिरीष कुंदर ने आदित्यनाथ योगी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।

अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर कल लखनऊ में फिल्म निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

कुंदर ने लगातार कई ट्वीट में लिखा था, किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इजाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा। ये ट्वीट अब हटा दिये गये हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, एक गुंडे को मुख्यमंत्री बनाना सही है तो दाउद को सीबीआई निदेशक और माल्या को आरबीआई गवर्नर बनाया जा सकता है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad